जमशेदपुर।
झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड की के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बिहार में पुतला दहन करने वालों का पूरजोर विरोध किया है. बिल्ला ने कहा कि अकाल तख्त महान है सिख पंथ की शान है. इसके खिलाफ कोई भी आवाज उठाएगा. हम उसकी निंदा करते हैं और बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने सिख पंथ के लिए इतनी सेवा की पर आज जो सेवादार उपद्रवियों ने हमारे महान तक अकाल तख्त के जत्थेदार का पुतला दहन किया. उनके द्वारा आन बान शान के प्रतीक जत्थेदार के सम्मान के खिलाफ जो बोला वह बहुत ही निंदनीय है. बिल्ला ने कहा कि शायद पटना में रहने वाले उपद्रवी सिखों के शहादत कुर्बानी भरे इतिहास की जानकारी नहीं रखते हैं. यदि वे सिख इतिहास के जानकार होते, उनमें सिख होने का जज्बा होता तो श्री अकाल तख्त के जत्थेदार की शान के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बार पटना शहर चलने का आह्वान किया, तो सिख पंथ पटना शहर की ओर निकल पड़ेगा और अपने तख्त की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानियां देने के लिए हर वक्त के लिए तैयार रहेगा. बिहार सरकार से हमारा अनुरोध है कि उपद्रवियों पर जल्द से जल्द नकेल कसी जाए. यदि कोई भी ऊंच-नीच होती है, तो सरकार और जिला प्रशासन इसकी जिम्मेवार होगी. किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की बदनामी भी बिहार सरकार के माथे पर ही लगेगी. समय रहते जिला प्रशासन उपद्रवियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.