जमशेदपुर।
शहर की अग्रणी संस्था नमन ने प्रत्येक वर्षों की भांति भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर युवाओं को जागृत करने हेतु विशाल “जागृति यात्रा “ निकाली.
इस दौरान संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बिरसानगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हज़ारों शहरवासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मान यात्रा को गरिमामय एवं अनुशासित तरीक़े से सम्पन्न कराने में अपनी शानदार भूमिका अदा की.
काले ने कहा की जब तक ब्रह्माण्ड है.
तब तक ऐसे तमाम वीरों को जिन्होंने अपने देश की ख़ातिर सब कुछ बलिदान कर दिया है.
इन सभी को याद किया जाता रहेगा और कृतज्ञ राष्ट्र इनको नमन करता रहेगा.
ये सभी क्रांतिकारी हमारे रियल हीरो हैं.
जनजातीय गौरव दिवस एवं झारखंड स्थापना दिवस की सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि – बिरसा मुंडा ने प्रकृति, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. उनके बहूमुल्य योगदान ने हमें प्रकृति और पर्यावरण से प्यार करने की सीख दी है.
वे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हम देश के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय के योगदान के बारे में जितना अधिक जानेंगे, उतना ही इस पर गर्व महसूस करेंगे. हम बिरसा मुंडा को नमन करते हैं.
राष्ट्रीय गौरव वीर बलिदानी भगवान बिरसा मुण्डा ने आदिवासी हितों की रक्षा व जल जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिये भी कड़ा संघर्ष किया.
वे हमारे प्रेरणा पुंज हैं. उन्होंने जो सपना देखा था.
हम प्रार्थना करते हैं कि उनके सपनों का खुशहाल झारखंड बनें और देश प्रगति के साथ साथ झारखंड भी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो.
इन्होंने भी किया संबोधित
यात्रा को बृज भूषण सिंह, वरुण कुमार, राजेश पाण्डेय, कुलविंदर सिंह पन्नु, मुन्ना सिंह, शंकर राव, महेश मिश्रा, जयप्रकाश राय, रितिका श्रीवास्तव, स्वाति मित्रा, त्रीनाथ मुखी, जोगेंदर सिंह जोगी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी व राम केवल मिश्रा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन जुगुन पाण्डेय ने किया.
यात्रा में ये हुए शामिल
इस सम्मान यात्रा में मुख्य रूप से बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, शिवशंकर सिंह, निशान सिंह, जितेन्द्र चावला, पीएन पांडे, वरुण कुमार, राजेश पाण्डेय, कुलविंदर सिंह पन्नू, जोगिंदर सिंह जोगी, महेन्द्र सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, दमन सिंह, अमरीक सिंह, पूर्व सैनिक परिषद के विनय कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश, सतेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, सतवीर सिंह रोमी, रामकेवल मिश्रा, संदीप सिंह, बंटी सिंह, रीया मित्रा, कल्याणी पाठक, ममता पुष्टि, रितिका श्रीवास्तव, पल्लवी कौर, अखिलेश पांडेय, जुगुन पांडे, महेश मिश्रा, विभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, घनश्याम भिरभरिया, दीपू कुमार, दीपक सिंह, मनीष सिंह, संतोष यादव, बिट्टू मिश्रा, सुमन कुमार, नवीन तिवारी, आशुतोष बनर्जी, शेखर मुखी, जीवन सिंहदेव, ललन पांडे, मनोज मुखी, त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी, राजू कुमार, मोहन दास, कार्तिक जुमानी, रामा राव, सूरज चौबे, सागर चौबे, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, मनू ढोके, मनोज हलदर, शुरू पात्रो, कंचन बाग, सूरज पाल, सनोज चंद्रा, दर्शन सिंह, सतविंदर सिंह, सुखदीप सिंह, गोल्डी, अमित पाठक, लकी जयसवाल, राहुल पाल, परम, चंदन, अनुज मिश्रा, सुदेश मुखी, मुकुंद कालिंदी, रामनारायण मुंडा, राकेश मंडल, हिमांशु, काशी प्रधान, सोनू खान, मनोज रजक, इशू मुखी, दीपक महतो, शशिकांत महाराज, विकास गुप्ता,सरफराज, राजा, रवि साहू, नीतेश, धनु, वसीम, शाहनवाज, इलू मुखी, लोकनाथ, सद्दाम, निहाल, विकास, अंशु, अमन, मुस्तफा, बादशाह, डब्ल्यू सहित हजारों युवाओं ने शामिल होकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की.