JHARKHAND WEATHER : झारखंड में पिछले तीन दिनों से पड़ रही उमसवाली गर्मी ने लोगों की नींद उड़ा दी गई है. पसीने से तर-बतर लोगों को पलक भी झपकाने में परेशानी हो रही है. कूलर और पंखा भी इसका तोड़ नहीं ढूंढ पा रही है. लोग गर्मी से रोने को विवश हैं. जिनके घर पर एसी लगी हुई है उन्हें तो कम परेशानी हो रही है.
उमसवाली गर्मी में सबसे ज्यादा गृहणियों का हाल बेहाल है. उनके लिए गैस चूल्हे पर खाना पकाना मुश्किल हो गया है. लोग इसका तोड़ खोज रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रही है.
तरबूज की बिक्री बढ़ी
उमसवाली गर्मी में शहर में ही नहीं बल्कि गांवों में भी तरबूज की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. लोग खूब खरादारी कर रहे हैं. कहीं पर 20 रुपये किलो तो कहीं 25 रुपये किलो के दाम लोग खरीद रहे हैं.
बिजली रानी भी कर रही है परेशान
उमसवाली गर्मी में बिजली भी ठीक से नहीं रह रही है. गैर टिस्को क्षेत्र में रहने वाले लोग बिजली को लेकर खासा परेशान हैं. अगर किसी के घर में पंखा चलाने के लिए बैट्री भी है तो वे फूलचार्ज नहीं कर पा रहे हैं.
मेहरबान नहीं हो रहा बदरा
अब लोग आसमान पर टकटकी लगाए हुए हैं. बदरा भी मेहरबान नहीं हो रहा है. ऐसे में किसी तरह से लोग दिन और रात काटने को विवश हैं.