जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल लीज की जमीन पर बुधवार को एक व्यक्ति ने फिर से कब्जा जमा लिया था। यहां पर प्लास्टिक तानकर आशियाना बनाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अंचल की टीम ने उनकी मंशा को विफल कर दिया। देर रात ही प्लास्टिक और बांस-बल्ली को हटवा दिया गया। अब क्षेत्र पूरी तरह से साफ और वीरान हो गया है। अब यहां पर किसी तरह का कब्जा नहीं है।
परसूडीह पुलिस रख रही है नजर
अब इस जमीन पर दोबारा कोई कब्जा नहीं करे इसको ध्यान में रखते हुए परसूडीह पुलिस की ओर से नजर रखने का काम किया जा रहा है। पुलिस को इस स्थल की बराबर चक्कर लगाते हुए भी देखा जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी कहा है कि वे इसकी सूचना दें। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक राजनीतिक पार्टी का आ रहा है नाम
खासमहल की जमीन पर बार-बार कब्जा करवाने के मामले मे ंएक राजनीतिक पार्टी का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कुछ नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेजने का भी काम किया गया था।