जमशेदपुर : पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत की सतर्कता से आज मॉब लिंचिंग की घटना घटने से बच गई. अन्यथा आज कई लोगों की जान जा सकती थी. इसके बाद फिर से मॉब लिंचिंग की घटना को सुर्खियों में आने से कोई नहीं रोक सकता था. इस तरह की सूचना मिलते ही पटमदा थानेदार खाने की थाल छोड़कर जैसे थे वैसे भी भागे-भागे बेलटांड़ चौक पर पहुंच गए और मॉब लिंचिंग की घटना को टाल दिया.
बागबेड़ा के लोग कार से गए थे हाथीखेदा मंदिर
बागबेड़ा के रहने वाले कुछ लोग दो की संख्या में कार पर सवार होकर हाथीखेदा मंदिर की तरफ गए थे. लौटते समय आगे-आगे एक बाइक चल रही थी. बाइक (कुमीर गांव का अटल महतो) को अचानक से ब्रेक लगाने के कारण दोनों कार पीछे से टकरा गई और अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद कार सवारों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और एक लाख मुआवजे की मांग करने लगे.
बाइक लेकर भागने लगे थे कार सवार
कार पर सवार लोगों ने अटल से बाइक की छिनतई कर ली और उसपर सवार होकर भागने लगे. इसपर अटल ने अपने साथियों को फोन कर घटना की जानकारी दी और फिर बेलटांड़ चौक के पास कार सवारों को पकड़ा गया.
बेलटांड़ चौक पर पकड़ाए 7 आरोपी
लोगों ने पटमदा के बेलटांड़ चौक पर कुल 7 आरोपियों को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे थे. अचानक से पुलिस पहुंच गई और सभी को मुक्त कराया और थाने पर लेकर गई.