Jamshedpur : जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। इसमें सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही है वैक्सीनेशन और जांच की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में कोरोनावायरस पांव पसार सकता है और तीसरी लहर का सामना जिले को करना पड़ सकता है। ऐसे में अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी ना हो इसे लेकर रणनीति तैयार की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इस वक्त कौन सा वैरिएंट है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि झारखंड में जितने भी जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है उसमें डेल्टा वैरीअंट की पुष्टि हुई है। परंतु अब जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया है कि ना सिर्फ फॉरेन ट्रैवलर्स का बल्कि जो रेगुलर पेशंट अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उनके जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। अभी तक जिले में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नही हुई है, लेकिन इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उपायुक्त ने बताया कि अगर एक ही साथ ज्यादा लोग बीमार हो जाएंगे तो सभी को परेशानी हो सकती है। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि सतर्कता बरतें और सावधानी के साथ कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने में जिला प्रशासन की मदद करें।