Jamshedpur : विगत 9 मई को 25 वर्षीय रौशन रजक प्रत्येक दिन की तरह डिमना लेक मॉर्निंग वॉक में जा रहे थे। तभी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार के पास काले रंग की कार में सवार चार एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे। रौशन को उस व्यक्ति की पिटाई देखी नहीं गई , रौशन ने पिटाई कर रहे युवक का विरोध कर पिटाई ना करने की बात कही । पिटाई करने वाले युवक नशे में धुत थे, उन्होंने उक्तत युवक को छोड़कर रोशन की पिटाई शुरू कर दी और भद्दी भद्दी गाली देते हुए उसके माथे में बीयर की बोतल से प्रहार करने लगे जिससे रौशन मौके में मूर्छित होकर गिर गया। रौशन को स्थानीय लोग जब लेकर घर उसके पहुंचे तो उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। स्थानीय अस्पताल में उसके परिजनों ने उसकी आंख को दिखलाया तो डॉक्टर ने कहा कि आंख पूरी तरह खराब हो चुका है। इसके बाद रौशन के परिजन अपने नाते रिश्तेदार से पैसे की व्यवस्था कर रौशन का इलाज कोलकाता के शंकर नेत्रालय में कराया, जहां डॉक्टर ने कहा कि दोनों आंखों से अब रौशन देख नहीं पायेगा उसकी रौशनी चली गई है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद संभवत उसकी आंखों में कुछ रौशनी आ सकती है। रौशन घर का एकमात्र कमाने और अपने परिवार को खिलाने वाला युवक हैं उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं घर में भुखमरी छा गई । रौशन के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया विकास सिंह ने पूरे मामले को जिला प्रशासन को अवगत कराया था जिला प्रशासन की जानकारी के बावजूद भी लगभग सोलह दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई अपराधी प्रवृत्ति के छात्रों के ऊपर नहीं हुई । रौशन के परिजनों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किए । विकास सिंह ने कहा की रक्षक ही भक्षक बन गए हैं डॉक्टर तो लोगों को जीवन देने वाले भगवान के रूप में जानते हैं जबकी ठीक इसके विपरीत मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने तो रौशन का जीवन ही छीन लिया हैं । एसएसपी कार्यालय पहुंचे रौशन की मां ने कहा कि मैं अपनी आंख अपने बेटे को देने के लिए तैयार हूं मेरी आंख निकाल कर मेरे बेटे को दे दो । उसकी मां की बात सुनकर मौके में मौजूद सारे लोग भावुक हो गए । विकास सिंह ने कहा कि अपराधी अगर सलाखों के पीछे नहीं पहुंचे तो परिजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे । विकास सिंह ने सरकार से भी मांग किया है एक अनुसूचित जाति का नौजवान मरने की अवस्था में पहुंच गया है और कोई सरकार का प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहा है सरकार को भी आगे बढ़कर रौशन को मदद करनी चाहिए । मौके में पहुंचे अनुसूचित जाति के नेता विमल बैठा ने कहा कि मैं मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने रखूंगा और परिवार को मदद दिलाने का प्रयास करूंगा। आज एसएसपी से मिलने के लिए मुख्य रूप से रौशन के दो बच्चे, मां, पिताजी और नाते रिश्तेदारों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह, प्रोफेसर यू पी सिंह,डॉक्टर अनिल कुमार ,विमल बैठा, ओम प्रकाश रजक,छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, गोविंद राव, जीतू गुप्ता, अजय लोहार, संदीप शर्मा, राकेश चौबे ,दुर्गा दत्ता ,शिव साहू, शशि भूषण शर्मा, मुन्ना सिंह, राकेश मंडल रूप से उपस्थित थे ।