जमशेदपुर : शहर के सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान जो तनाव से ग्रसित लोग खुदकुशी करने की सोच रखते है वैसे छात्र-छात्राओं एवम जरूरत मंद लोगो को निःशुल्क काउंसलिग (गोपनीय) कर तनाव दूर किया जाता है। कोरोना काल मे मुस्कान के हेल्पलाइन नंबर 80928 679 18/ 88093 28019 पर टेल्को, बिरसानगर , घोड़ाबांधा, क्षेत्र के लोगों द्वारा फोन कर क्षेत्र में कोरोना जांच कराने का आग्रह किया गया था। इसके बाद टीम मुस्कान संस्था ने जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र से आग्रह कर टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव गेट के पास कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया।
बुधवार को कोरोना जांच शिविर के 25 रैपिट टेस्ट में 1 पॉजिटिव पाए गए तथा 41 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों के बाद मिलेगा। इस दौरान इस दौरान शिविर में जांच कराने आए लोगों से कोरोना से बचाओ के लिए हमेशा मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने समेत अन्य उपाय करने को कहा गया।