Adityapur : होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार की शाम आदित्यपुर थाना परिसर में आयोजित हुए थाना शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से शराब, ब्राउन शुगर व महिला सुरक्षा का उठाया गया, जिस पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक में आए लोगों को कठोर कार्रवाई किए जाने संबंधित आश्वासन दिया गया.
आदित्यपुर थाना शांति समिति की इस बैठक में सरायकेला के एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त शंभू प्रसाद कुशवाहा, गम्हरिया के सीओ कौशल किशोर सिंह, पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व उपमेयर अमित सिंह, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, सामाजिक वैज्ञानिक रविंद्र नाथ चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रह. बैठक के दौरान आदित्यपुर, गम्हरिया से आए लोगों ने अपने समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा. इसमें होली पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा बेहतर ढ़ंग से करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पाबंदी लगाने, नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, खराब स्ट्रीट लाइट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. वहीं बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र में फैल ब्राउन शुगर कारोबार का भी मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया, जिस पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी नितिन कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही ब्राउन शुगर के नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)