जमशेदपुर : केंद्रीय शांति समिति की शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में हुई बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने शुक्रवार की घटना को याद करते हुये सनकी सांड का मुद्दा उठाया और इस तरह की घटनाओं से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. अधिकारियों ने भी इसके लिये आश्वासन दिया की इसकी उचित व्यवस्था की जायेगी. डीसी ने कहा कि साकची की घटना काफी दुखद है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दहेज नहीं देने पर जबरन कराया गर्भपात
डीसी और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक
होली और शब-ए-बारात को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की हुई बैठक जिले की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार की अध्क्षता में संपन्न हुई. इस दौरान शहर के लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गयी. अगर किसी तरह की सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी स्थानीय थाने में देने की अपील की गयी. रैफ की एक कंपनी की भी तैनाती होगी.
साहेब परसुडीह बाजार में सांड से होती है परेशानी- ललन यादव
शांति समिति के सदस्य ललन यादव ने कहा कि परसुडीह सब्जी बाजार के लोग सांड से परेशान हैं. सब्जी की खरीदारी करनेवाले लोगों को भी सांड मारने का काम करता है. इसके अलावा ललन यादव वे परसुडीह के मकदमपुर रेलवे फाटक पर नाली से सड़क पर बहने वाले गंदे पानी की सटीक व्यवस्था करने की मांग की. इसपर डीसी ने बीडीओ को दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
होली पर चलेगा वाहन चेकिंग अभियान
बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि होली और शबे-बारात पर विधि व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायगा. इस बीच बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त भी किया जायेगा. पिछले साल दुर्गापूजा के समय कई वाहनों को जब्त किया गया था, लेकिन उसे छुड़ाने के लिये दावेदार ही नहीं पहुंचे हैं.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक मे ग्रामीण एसपी के अलावा श्याम शर्मा, एचपी शुक्ला, ललन यादव, रामबाबू सिंह, कमलजीत कौर गिल, रानी गुप्ता, हाजी खान, चंद्रशेखर मिश्रा, अवतार सिंह तारी, मुरली बर्णवाल, सीओ, बीडीओ आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur जान लेने के बाद भी सांड शव को उछालता रहा फुटबॉल की तरह (वीडियो)