आदित्यपुर : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला-खरसावां की एजीएम आदित्यपुर के भगवती एनक्लेव में हुई. इसमें जिले के बाहरी खिलाड़ियों को पैसे लेकर मौका देने का मुद्दा छाया रहा.
महासचिव पर बाहरी जिला तथा प्रदेश से आये खिलाड़ियों से पैसे लेकर आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर रजिस्ट्रेशन करा अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट खेलवाने का आरोप लगाया गया. एसोसिएशन के जिला सचिव प्रशांत कुमार स्वाईं ने बताया कि इसी साल 7 अप्रैल को अंडर 19 जिला की टीम गुमला में सेमीफाइनल खेल रही थी, तब आधार कार्ड में छेड़छाड़ करते हुए दूसरे की फोटो पर अपना फोटो लगा खेलनेवाले चार खिलाड़ियों को पकड़ा गया था. इसके बाद सरायकेला टीम को बैन करते हुए गुमला की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था. इन अनियमितताओ को लेकर पूर्व में शोकॉज भी दिया गया था, लेकिन प्रवीर सिंह, प्रशांत कुमार तथा उनके रिश्तेदार एवं पड़ोसी के द्वारा असंवैधानिक तरीके से एजीएम जेएससीए के एक ऑब्जर्वर द्वारा करा नयी कमेटी गठित कर जेएससीए में भेजा गया. इस मामले को अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने विरोध करते हुए 7 अगस्त को जेएससीए के अध्यक्ष के समक्ष प्रोटेस्ट पत्र दिया गया.
नियमों की अनदेखी
एजीएम के दौरान सचिव प्रशांत कुमार के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हे शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. उनपर जांच पूरी होने तक अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाईं सचिव के पद पर रहेंगे. एजीएम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने की. पूर्व विधायक ने कहा कि जब पूर्व सचिव प्रवीर सिंह जेएससीए के चुनाव में सदस्य के रूप में चुनाव जीते जिसके बाद कमिटी के बिना अनुशंसा के अपने सगे भाई वर्तमान सचिव प्रशांत को सचिव बनाया और पुत्र प्रेम कुमार सिंह को टेक्निकल अधिकारी बना दिया गया. इनके कारनामों ने सरायकेला जिला क्रिकेट का भविष्य शुन्य कर दिया है. एजीएम के दौरान राजीव मोहन सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी मनोनित किया गया है. एजीएम के दौरान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान का चयन करने, नितर्वमन सचिव के खिलाफ एंटी करप्शन की जांच टीम को सहयोग करने, लीग टीम का रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफीकेशन जारी करने आदि का निर्णय लिया गया.