JHARKHAND NEWS : कांग्रेस पार्टी और झामुमो के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का पेंच अभी तक फंसा हुआ है. रविवार की बात करें तो मुंबई में कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह में खुद झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और पार्टी के महासचिव बाबुल सुप्रियो पहुंचे हुए हैं. हो सकता है मुंबई में सीट शेयरिंग का पेंच साफ हो जाए.
कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामदल में से किसी में भी सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. राजद को जहां चतरा दिया जा रहा है वहीं लालू प्रसाद यादव कोडरमा की भी मांग कर रहे हैं. वामदल भी कुछ इसी तरह की बातें कर रहा है. अगर सीट शेयरिंग का पेंच साफ नहीं हुआ तो गठबंधन दल के नेता भी अपने स्तर से अलग-अलग प्रत्याशी एक ही लोकसभा सीट पर दे सकते हैं.