Chaibasa : सदर प्रखंड अंतर्गत हरिला पंचायत के मुखिया के साथ विद्युत विभाग के जेई द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सुलगता जा रहा है। जेई शाहनवाज अंसारी को यहां से हटाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए हैं।
गुरुवार को हरिला पंचायत के गितिलपी गांव के ग्रामीण सरनाडीह आकर विधायक दीपक बिरुवा से मिले। ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के जेई द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और आदिवासी मूलवासी को जातिसूचक अपशब्द कहे जाने की शिकायत चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा से करते हुए कारवाई कराने की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ऐसे जेई को यहां से हटाने की मांग की।
गितिलपी को चाईबासा फीडर से बिजली देने की मांग
इसके अलावा ग्रामीणों ने चाईबासा पास गितिलपी गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गुड़ा फीडर से दी गई बिजली को चाईबासा फीडर से बिजली देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गितिलपी को गुड़ा फीडर से बिजली दी गई है, लंबी दूरी होने के कारण बिजली आपूर्ति बराबर बाधित होते रहती है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। विधायक दीपक बिरुवा ने जेई शाहनवाज अंसारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए कारवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं चाईबासा से सटे गितिलपी गांव को गुड़ा फीडर से बिजली आपूर्ति देने के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश देने की बात कही। इस दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रखंड सचिव मन्नाराम कुदादा के अलावा मुखिया जगमोहन सवैंया, सतारी सवैंया, अनिल दास, प्रमिला देवी, रीता देवी, लक्ष्मी देवी, सूरज दास, सीमा कुमारी आदि शामिल थे।