जमशेदपुर।
कबीरा क्या तुद कर्म कमाया इस जग में आये के…भाई साहेब भाई गुरप्रीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वाले ने मनोहर गुरवाणी से ऐसे कई शब्दों को श्रवण कर शुक्रवार को संगत निहाल किया. मौका था शुक्रवार से साकची गुरुद्वारा मैदान में शुरु हुए जमशेदपुर के सबसे बड़े दो दिवसीय महान कीर्तन समागम का. गुरु नानक सेवा दल और बीर खालसा दल के संयुक्त तत्वाधान में 19वें समागम की शुरुआत सुबह 10 बजे गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा करतार सिंह ने गुरु चरणों में अरदास कर की. पहले दीवान में संगत अपराह्न तीन बजे तक गुरु दरबार में डटी रही और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. कथावाचक ज्ञानी गुरविंदर सिंह जम्मूवाले ने भी गुरवाणी के उपदेशों से संगत को गुरु वाले बनने के लिए प्रेरित किया. भाई साहेब भाई जगजीत सिंह बबीबा ने भी घंटों संगत को गुरु भक्ति में लीन किया. भाई गुरशरन सिंह ने भी संगत का समां बांधा. शाम को रहिरास साहिब के बाद पुनः दूसरे दीवान की शुरुआत हुई. कनकनी हवा वाली ठंड में भी रात तक संगत ने दीवान सुना. गुरु नानक सेवक जत्था ने आई संगत के बीच लंगर की सेवा की.
शनिवार को भी दोनों वेला सजेगा समागम, रात को नए साल का गुरु की गोद में होगा स्वागत
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य आयोजनकर्ता हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि शनिवार को भी दोनों वेला दीवान सजेगा. शाम के दीवान के दौरान ही रात ठीक बजे पुराने साल को अलविदा और नये साल का स्वागत गुरु जस गायन करते हुए किया जायेगा. इस दौरान आकर्षक पुष्पवर्षा और आतिशबाजी भी की जाएगी. संगत खास कर युवा वर्ग गुरु की गोद में नए साल में रहें न कि क्लबों व पबों में जायें. इसे लेकर हर साल कार्यक्रम किया जाता है. शनिवार दोपहर में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा.
ये कर रहे सहयोग
समागम को सफल बनाने में हरविंदर सिंह मंटू के अलावा अजीत गंभीर, श्याम सिंह, पप्पू भाटिया, गुरदेव सिंह राजा, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर, रिखराज सिंह रिक्की, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोलडू, मनमीत सिंह, पप्पी बाबा, त्रिलोचन सिंह लोची, राजा सिंह, चरणजीत सिंह, तरणपरीत सिंह बन्नी, सुरेन्द्र सिंह हैप्पी, हरबीर सिंह भाटिया, आजाद सिंह कश्यप, अमन सिंह, नरेन्द्र सिंह निंदी, अमरीक सिंह, दलबीर सिंह गोल्डी, अमरपाल सिंह आदि सेवा में लगे हुए हैं.