जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला शुक्रवार को दर्ज किया है। नाबालिग की अपहरण करने का आरोप कदमा के रहने वाले हर्ष यादव पर लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि अपहरण करने की घटना शास्त्रीनगर के पास से घटी है। सुबह के 10 बजे से लेकर 3.30 बजे के बीच घटना घटी है। इस बीच नाबालिग घर से बाहर निकली थी। जब वह 3.30 बजे तक घर नहीं लौटी, तब परिवार के लोग परेशान हुए और खोज-बीन शुरू की थी।
मोबाइल लोकेशन से पुलिस कर रही जांच
पूरे मामले की जांच कदमा पुलिस की ओर से मोबाइल का लोकेशन लेकर की जा रही है। पुलिस का कहनाहै कि दोनों का पता चल गया है। अब नाबालिग की बरामदगी भर की ही देर है।