चाईबासा : सेल किरीबुरू में काम कर रहा एक मजदूर 50 फीट की उंचाई से निचे आ गिरा। इस हादसे में मजदूर को गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मजदूर का सेल किरीबुरू अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया इसके बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया। ठेका । मजदूर रसिका बरजो को सेल द्वारा किरीबुरू के कम्युनिटी सेंटर की छत की मरम्मती कार्य में लगाया गया था । 50 फीट की उंचाई में काम करवाने के बावजूद उसे कोई सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे । नतीजा यह हुआ की संतुलन बिगड़ने पर मजदूर रसिका बरजो निचे जमीन पर आ गिरा । सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर उसे गंभीर चोटें आयी । आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया । उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । मजदूरों का आरोप है की सेल और उसके अधीन काम करने वाली ठेका कम्पनियाँ मजदूर की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते और ना ही उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया कराते । यही वजह है की एक बार फिर एक मजदूर सेल के काम में हादसे का शिकार हुआ है और वह अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ।