सरायकेला- खरसावां : जिले के चांडिल स्थित रेलवे बाइपास सड़क पर बने गड्ढे के कारण शुक्रवार को एनएच 32 एवं रेलवे बाइपास सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगी रही। इससे भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे बाइपास सड़क में बड़े गड्ढे में ट्रेलर के पत्ती टूटने के कारण करीब डेढ़ घंटे
तक सड़क पर जाम लगी रही। लॉकडाउन में भी लोगों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ा। डेढ़ करोड़ की बाइपास सड़क मात्र छह माह के भीतर ही जर्जर हो गई। बरसात के पहले बाइपास सड़क के मरम्मती नहीं होने से आम लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होगी। बाइपास सड़क पर बने बड़े- बड़े गड्ढे होने के बाद रांची लोकसभा के भाजपा सांसद संजय सेठ ने निरीक्षण कर संवेदक के खिलाफ कारवाई करने की मांग की थी तथा रेलवे बोर्ड के चैयरमैन को पत्र भी लिखा था। ग्रामीणों ने रेलवे बाइपास सड़क के निर्माण में बरती गई अनियमितता को लेकर जांच कर दोषियों के खिलाफ करिवाई की मांग की है।