चक्रधरपुर : रेल मंडल से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में आजाद हिंद एक्सप्रेस और नांदेड़ एक्सप्रेस अब नए रंग में नजर आएंगे. दोनों ट्रेनों के यात्रियों को अब बहुत जल्द एलएचबी कोच में यात्रा करने की सुविधा मिलने वाली है. इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा करने का अवसर मिलेगा. रेल प्रशासन ने तीन महीने बाद इन दोनों ट्रेन को एलएचबी कोच से लैस करने का निर्णय लिया है.
बर्थ की संख्या भी होगी अधिक
दोनों ट्रेनें अन्य सभी ट्रेनों की तरह आईसीएफ कोच की बजाय एलएचबी कोच के साथ चलेगी. आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होने के कारण ट्रेन में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. रेलवे प्रशासन ने 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 15 फरवरी 2025 से एलएचबी कोच उपलब्ध कराएगी. 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिन्द एक्सप्रेस में 17 फरवरी से यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. यह सुविधा 12767 हुजूर साहेब नान्देड–संतरागाछी एक्सप्रेस में 10 फरवरी 2025 से और 12766 संतरागाछी–हुजूर साहेब नान्देड एक्सप्रेस में 12 फरवरी 2025 से उपलब्ध रहेगी.
आरामदायक यात्रा कर सकेंगे यात्री
मालूम हो कि एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है. रेल परिचालन की दृष्टि से भी एलएचबी कोच को काफी सुरक्षित माना जाता है. वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है.
मूवमेंट के लिए सस्पेंशन
इस ट्रेन में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है. वदाएं-बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. इससे सफर आरामदायक हो जाता है. इन सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये ट्रेन संख्या 12129/12130 पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस एवं हुजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा देने का फैसला लिया गया है.