बालासोर : बालासोर में हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस की जांच का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इसको लेकर अधिवक्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि हादसा होने से बचाने के लिये कवच सिस्टम को लागू किया जाना चाहिये. अगर इस तरह की सुविधा यात्री ट्रेनों में दी जाती है तो ट्रेन हादसे से कुछ हद तक बचा जा सकता है.
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने इस मामले में पूर्व जज की अध्यक्षता में एक विशेष जांच कमेटी भी बनाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है. बालासोर ट्रेन हादसा मामले में अलग-अलग बातें सामने आ रही है.
ममता बनर्जी ने उठाया था कवच की मांग
घटना के बाद जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंची थी तब उन्होंने कहा था कि ट्रेन में सुरक्षा कवच नहीं होने के कारण हादसा हुआ है. अब यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. घटना के बाद पीएम मोदी शनिवार की शाम बालासोर पहुंचे थे और घायल यात्रियों से बातचीत की थी. साथ ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मृतक के परिवार के लोगों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की है. हादसे में समाचार लिखे जाने तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है.