Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में होली और शब-ए-बारात को लेकर मंगलवार को प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मानने पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में मौन धारण कर कोरोना काल में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी। उपायुक्त ने बताया कि होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है। इसके तहत जिले में सभी चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों से यह अपील की गई है कि लोगों को एक अभिभावक की तरह समझाएं कि त्योहारों को अच्छे ढंग से व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें। 18 मार्च को शहर में ड्राई डे रहेगा, सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि सभी 36 थानों को 13 जोन में बांटकर चेकपोस्ट बनाया गया है, यहाँ दंडाधिकारी नियुक्त किए गए है। जो भी रैश ड्राइविंग या हुडदंग करते हुए पकड़ाएगा उसे अपना वाहन न्यायलय से छुड़वाना पड़ेगा। वहीं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने सभी से त्योहार को हसीं-खुशी मानने की अपील की है। बैठक में जिला उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा के अलावा जिले के सभी डीएसपी, थानेदार, टाटा स्टील प्रबंधन और केंद्रीय शांति समिति के लोग उपस्थित थे।