JHARKHAND WEATHER : होली के बाद पिछले दो दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग झन्ना गये हैं. झारखंड में पारा 38 डिग्री के पार चला गया है. डालटेनगंज का पारा पूरे राज्य में सबसे अधिक है. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर है जबकि जमशेदपुर का पारा 38.6 डिग्री पर पहुंच गया है.
झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो यहां का पारा 34.7 डिग्री पर है. गर्मी से लोग उफ्फ करने लगे हैं. अभी मई और जून की गर्मी बाकी ही है. सबसे कम गुमला का तापमान है. यहां का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री पर है.
झारखंड के अन्य राज्यों का तापमान एक नजर में
बोकारो 36.5 डिग्री, चाईबासा 37.4 डिग्री, चतरा 34.4 डिग्री, देवघर 36.1 डिग्री, धनबाद 33.8 डिग्री, गढ़वा 37.8 डिग्री, गिरिडीह 35.2 डिग्री, गोड्डा 36.1 डिग्री, हजारीबाग 33.9 डिग्री, जामताड़ा 32.7 डिग्री और खूंटी का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री है.