सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में चोरों का गैंग अब बैंकों पर अपनी नजर रखे हुये है. इसका उदाहरण सोमवार की देर रात को ही मिला. चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया का ताला तोड़ा और भीतर भी घुस गये. हालाकि घटना में चोरों के हाथ कुछ भी नहीं आया, लेकिन बैंक प्रबंधन समेत आस-पड़ोस के लोगों के होश जरूर उड़ गये हैं. घटना को भी चोरों ने बिल्कुल नये अंदाज में अंजाम दिया. आस-पास के घरों का दरवाजा बाहर से लगा दिया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 3 को दबोचा
सुबह 4.30 बजे मिली बैंक अधिकारियों को सूचना
घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा ओपी के पास की है. बैंक ऑफ इंडिया में चोरी होने की भनक बैंक के अधिकारियों को मंगलवार की सुबह 4.30 बजे मिली. बैंक पहुंचने पर देखा कि बैंक के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. चोरों ने बैंक की छत पर चढ़कर ग्रील का तोड़ा और भीतर प्रवेश किया.
बैंक मैनेजर ने क्या कहा
बैंक मैनेजर सुष्मिता साहू ने कहा कि मेन गेट का ताला टूटा था और छत से भी चोर बैंक के भीतर घुसे थे. वे चोरी की घटना को अंजाम नहीं सके. इस बीच चोरों ने बैंक के बाहर और भीतर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव समेत 3 करीबी के आवास पर ईडी की छापेमारी