जमशेदपुर : सावन मंगलवार से चढ़ गया है. इस बार दो माह के लिये सावन रहेगा. 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक सावन रहेगा. 2 माह तक चलने वाले श्रावणी महीने में 8 सोमवारी व्रत पड़ रहा है. सावन के पहले दिन से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं को देखा गया. हालाकि सोमवार को सावन का आकर्षण ही कुछ और होता है.
