Jamshedpur : जुबली पार्क में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बजरंगदल ने इस पार्क का नाम भगवन बिरसा मुंडा पर रखे जाने की मांग की है। एक प्रेस विग्पति जारी कर बजरंगदल के जिला संयोजक जर्नाधन पाण्डेय ने कहा है कि जुबली पार्क में भारत के इतिहास को कलंकित करने वाले लुटेरों के नाम पर एक पार्क का नामंकरण मुगल गार्डन किया गया था। यह कार्य जिस किसी के इशारे पर किया गया, वह निंदनीय है। इसका बजरंग दल इसका विरोध करता है। मुगल गार्डन नाम पर जमशेदपुर की जनता की तरफ से भी घोर विरोध किया जा रहा है, इस निंदनीय कार्य को कोई नही स्वीकार्य करेगा। साथ ही बजरंगदल जुस्को प्रबंधक, जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार से आग्रह करता है की इस पार्क का नाम भगवान बिरसा मुंडा गार्डन किया जाए। ताकि झारखंड वासियों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके। इससे भगवान बिरसा मुंडा का इतिहास एवं गौरव गाथा लोगो तक पहुँच सकेगा एवं सदा झारखंड वासियों को मार्गदर्शन मिलता रहेगा।