जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा नए सत्र 2023-2024 का शुभारंभ मानगो स्थित त्रियम्बक महादेव मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर पूजा कर गुरूवार की देर शाम को आम लेागों के बीच बुंदिया का वितरण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नये अध्यक्ष मोहित मुनका ने कहा कि जिस प्रकार संकट मोचन हनुमान जी भक्तों के हर संकट हर लेते हैं। उसी प्रकार अपना आशीर्वाद और शक्ति मायुमं के सदस्यों को भी प्रदान करें ताकि हमारी संस्था भी लोगों की हर संभव मदद कर सके। समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए मंच द्वारा एक जरूरतमंद को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहित मूनका, पंकज आगीवाल, रमेश अग्रवाल, अंकित मुनका, प्रवीण अग्रवाल, अभिषेक नरेडी, विशाल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, दीपक पटवारी, सीमंत अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, अनुराग अग्रवाल एवं पवन छावछरिया आदि का योगदान रहा।