गिरिडीह : गिरिडीह के गोड्डा सरौनी में शादी के एक माह के बाद ही ससुरालवालों ने नवविवाहिता काजल की जलाकर हत्या कर दी. उसे आग के हवाले करने के बाद वह 20 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जुझती रही. अंततः उसने 25 जून को गोड्डा के ही सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मायका पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुये थाने में हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
काजल की शादी 5 मई 2023 को सरौनी के रहनेवाले कामता साव के साथ हुयी थी. शादी के समय मायका पक्ष की ओर से अपनी छमता के अनुसार दहेज भी दिया गया था.
5 जून को पति के साथ हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि 5 जून को काजल का पति कामता साव के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. तब काजल खाना पका रही थी. इस बीच ही ससुरालवालों ने उसपर किरासन उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया था.
बेहतर इलाज के लिये भेजा गया था भागलपुर मेडिकल कॉलेज
गोड्डा में काजल की बेहतर तरीके से इलाज नहीं होने पर उसे गोड्डा के ही भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. इधर 2 दिनों पूर्व काजल को गोड्डा के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इस बीच ही उसने दम तोड़ दिया.