रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए यूथ मैनेज्ड, वूमेन मैनेज्ड और पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ दूसरे चरण में देखने को मिलेंगे.
यूनिक बूथ होगा कुछ अलग
यूनिक बूथ भी बनाया जाएगा. इसमें झारखंड की कला-संस्कृति देखने को मिलेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अबतक पचासी प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से 196 करोड़ रुपये का सीजर किया गया है. दूसरे चरण के लिए शाम को प्रचार कार्य थम जाएगा. इसके साथ ही बाहरी स्टार कैंपेन को संबंधित विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाना पड़ेगा.