जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह तालाब में डूबकर कर मंगलवार को एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बिष्टुपुर बी रोड निवासी 64 वर्षीय जोसेप एंथोनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जोसेप प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे लौटकर घर नहीं आए.
परिजनों के अनुसार, जोसेप एंथोनी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे और मानसिक रूप से तनाव में रहते थे. उन्होंने घर में मोबाइल फोन छोड़ दिया था, जिससे परिवार वालों को उनकी चिंता होने लगी. जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने धातकीडीह तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया. पहचान नहीं होने पर शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया.
शाम को परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर शव की पहचान जोसेप एंथोनी के रूप में की गई. मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और वे बीते कुछ दिनों से काफी तनावग्रस्त थे. वह अक्सर बिना किसी से ज्यादा बातचीत किए सुबह टहलने निकल जाते थे. बिष्टुपुर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.