जमशेदपुर : कोरोना का प्रकोप बढ़ता देख जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बुधवार को शहर में कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से पेश आए। इस बीच शहर में लगने वाले ठेला पर खास ध्यान दिया गया। ठेला संचालकों से साफ कहा गया कि अगर 4 से ज्यादा लोग खड़ा होते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
भीड़-भाड़ नहीं लगाए
ठेला संचालकों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे ठेला लगाएं, लेकिन ठेला के सामने भीड़-भाड़ नहीं लगाए। अगर भीड़ लगती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रात 8 से सुबह 6 बजे तक प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी
जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सभी प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी। इसका पालन अगले 30 अप्रैल तक सभी को करना है। अभी लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके बाद सख्ती की जाएगी।