रांची : रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में स्थित आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को शुक्रवार को दुकान में घुसकर दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बसंत कुमार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है.
घायल बसंत कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वे अपनी दुकान में अकेले बैठे थे. तभी दो युवक हथियार लेकर दुकान में घुसे और उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर तिजोरी खोलने की धमकी दी. उन्होंने साहस दिखाते हुए विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़े, जिससे घबरा कर एक अपराधी ने बसंत कुमार के कंधे में गोली मार दी और दोनों मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की और काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे.
रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि घटना लूट के इरादे से की गई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.