सरायकेला-खरसावां : कपाली के हासाडुंगरी में चांद होटल के मालिक शमीम अहमद की गोली मारकर 26 जून को की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले मास्टर माइंड मो. अफाक को गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि हत्या की घटना में मो. अख्तर, मो. अजहरूद्दीन और मो. सैफुल्लाह उर्फ कल्लू भी शामिल है। इसका खुलासा जिले के एसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
जमीन विवाद में दिया था घटना को अंजाम
पूछताछ के दौरान अफाक ने पुलिस को बताया कि हासाडुंगरी में उसके पिता ने उसके नाम पर चार कट्ठा जमीन खरीदी थी। इसमें से दो कट्ठा उसने सबीर को 4 लाख में बेची थी। बाकी का दो कट्ठा जमीन में अफाक बाउंड्रीवाल करना चाहता था, लेकिन शमीम ने रोकवा दिया था। इसके बाद ही उसने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
होटल मालिक की हत्या के लिए दिया था 16 हजार
होटल मालिक की हत्या करने के लिए अफाक ने अपने दोस्तों से 16 हजार में बात की थी। घटना के बाद मोटी रकम देने का वादा अफाक ने किया था। घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा अबतक फरार है।
कहां के रहने वाले हैं बदमाश
कपाली हासाडुंगरी का रहने वाला मो. अफाक, मो. अख्तर, कपाली टेंट हाउस के पास का रहने वाला मो. अजहरूद्दीन उर्फ अजहर बाबू और ताजनगर कपाली का रहने वाला मो. सैफुल्लाह शामिल है।