मणिपुर : मणिपुर में 3 महिलाओं को नंगा कर घुमाने के मामले में एक पीड़ित महिला के पति भारतीय सेना में रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं, लेकिन अपनी पत्नी और गांव के लोगों को नहीं बचा सका. वे इंडियन आर्मी में असम रेजिमेंट में सूबेदार के पोस्ट पर थे. पत्नी के साथ हुई दरिंदगी से वे पूरी तरह से टूट चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : अब मणिपुर में बांस की बाड़ पर रखा नरमुंड का वीडियो वायरल
4 मई की सुबह कई घरों को जलाया गया था
घटना के बार में महिला के पति ने बताया कि 4 मई की सुबह कई घरों को जला दिया गया था. पुलिस की मौजूदगी में ही सबकुछ हो रहा था, लेकिन उनकी तरफ से इस दिशा में किसी तरह की पहल तक नहीं की गय थी. मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाए.
