जमशेदपुर :एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से जमशेदपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब यह तय हो गया है कि मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के बीच ही होगा. बहरागोड़ा विधायक समीर को टिकट मिलने के बाद अब विद्युत महतो के लिए डगर पनघट की आसान नहीं होगी. समीर उन्हें कड़ी टक्कर देंगे.
समीर मोहंती के पहले महावीर मुर्मू को टिकट दिए जाने पर सहमति बन रही थी, लेकिन अचानक से नाम कट जाने के बाद महावीर मुर्मू फैंस क्लब के कई सदस्यों में बगावत के तेवर देखे जा रहे हैं. यह तेवर महावीर मुर्मू फैंस क्लब के ग्रुप के माध्यम से झलक रही है.
अचानक टॉप पर पहुंच गए समीर मोहंती
समीर मोहंती ने बहरागोड़ा विधानसभा से पहले भी चुनाव लड़ा था, लेकिन 2019 की चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. बहरागोड़ा का मैदान जितने के बाद उन्हें लगता है कि अब वे जमशेदपुर लोकसभा का भी मैदान जीत जाएंगे.
हैट्रिक लगाने उतरे हैं विद्युत
इस बार जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो हैट्रिक लगाने के लिए उतरे हुए हैं. पार्टी की ओर से उनपर तीसरी बार भरोसा किया गया है. उनका कहना है कि वे लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर से अपार समर्थन मिल रहा है.
सुनील महतो के बाद झामुमो के हाथ निकल गई जमशेदपुर
झामुमो की बात करें तो स्व. सांसद सुनील महतो के बाद उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ा था और उन्हें लोगों ने सम्मान देते हुए जिताया था. उसके बाद झामुमो के हाथ से यह सीट निकल गई. 2009 में अर्जुन मुंडा और 2011 के उपचुनाव में अजय कुमार को झाविमो की टिकट पर जमशेदपुर के सांसद बने थे. इसके बाद लगातार दो बाद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर से सांसद चुनाव जीत रहे हैं.