जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र से 19 अक्टूबर से लापता संजय सोरेन का शव बड़ाबांकी के डेमकाडीह तालाब में देखे जाने के बाद भी पुलिस की ओर से इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं किये जाने के विरोध में आजादनगर के लोगों का जनाक्रोश गुरुवार को भड़क गया और लोगों ने शाम को थाने का घेराव कर दिया. इसके पहले तक एमजीएम और आजादनगर थाने की पुलिस एक-दूसरे का थाना क्षेत्र बताकर मामले को अनदेखी कर रही थी.
कुली रोड का रहने वाला था संजय
संजय सोरेन के परिवार के लोगों ने बताया कि वह 19 अक्टूबर को अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था. इसके बाद उसकी स्कूटी गांव के ही तालाब से बरामद किया गया था. अचानक 70 दिनों के बाद उसका शव बरामद होने से परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये थाने में लिखित शिकायत की है. इधर पुलिस का कहना है कि शव कई दिनों की है.
थाने का घेराव होने के बाद आजादनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. घटना की लिखित शिकायत घटना के बाद ही थाने में दी गयी थी. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इस दिशा में किसी तरह का कार्रवाई नहीं की है. आखिर संजय सोरेन का शव तालाब में कैसे पहुंचा जांच का विषय है.