सरायकेला :सरायकेला प्रखंड अंर्तगत जुरगुडिया गांव में एक परिवार का दो माह से गांव में सामाजिक बहिष्कार किया गया है. समाजाकि बहिष्कार करने से गांव के कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार के साथ बातचीत नहीं करते हैं. गांव में बैठक कर गांव के सरकारी कुआं व चापानल से पानी नहीं लेने, राशन दुकान से समान नहीं लेने का भी फरमान जारी किया गया है. इस तरह के फरमान से परेशान परिवार की विधवा महिला दानगी हांसदा ने सरायकेला थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है.
महिला ने गांव के ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा, रंजीत टुडू, सामु मुर्मू, सुभाष टुडू, भद्र मार्डी, रामजीत मार्डी सहित अन्य के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में कहा गया है कि 22 अप्रैल 2021 को बेटी सोनिया हांसदा की शादी दावना के सिंगराय मार्डी के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे.
कोर्ट पहुंचा था मामला
इस कारण व्यवहार न्यायलय जमशेदपुर में बेटी ने भरण-पोषण के लिए सिंगराय मुर्मू के पर केस दर्ज की थी. एक जून को सिंगराई मुर्मू हमारे पैतृक गांव जुरगुडिया आये और ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा पर प्रलोभन देकर गांव में बैठक बुलाई. इसमें ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा, रामजीत मार्डी, भद्र टुडू सहित अन्य ग्रामीण सिंगराई मुर्मू के बहकावे में आकर मेरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करते हुए दस हजार रुपये का दंड भी लगाया.
केस वापस लेने का दबाव
गांव का कोई भी व्यक्ति हमारे परिवार के साथ बातचित करने पर उसपर भी दस हजार का दंड लगाया जाएगा का फरमान जारी किया गया. इसके बाद मेरे से केस वापस करने व दस हजार दंड स्वरूप देने पर सामाजिक पर बहिष्कार को वापस लेने की बात कहा गया.
दो पक्षों को नोटिस दिया जा रहा
मामले पर महिला थाना प्रभारी सरायकेला तिलोत्तमा कुमारी ने बताया कि जुरगुडिया गांव की महिला द्वारा महिला थाना में आवेदन दिया गया है. इसपर प्रक्रिया के तहत पहले दोनों पक्ष को नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद आगे की कारववाई की जाएगी.