आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत अपने कार्यों को लेकर कितने गंभीर हैं इसका उदाहरण गुरुवार को देखा गया. उन्हें चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से एक फोन आया था. फोन पर एक युवक की ओर से सुसाइडल नोट लिखने और फिर सुसाइड करने की धमकी दी गई थी. इसके बाद एसपी ने इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी. आदित्यपुर पुलिस ने युवक का मोबाइल लोकेशन से मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. युवक की जान बच गई है. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि थोड़ी सी और विलंब होती तब शायद युवक को बचाना मुश्किल था.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में शामिल हुए एसएसपी
विजय आनंद मूनका ने किया था फोन
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को गुरुवार को एक फोन आया था. फोन पर ही बताया गया था कि युवक सुसाइडल नोट लिखकर आत्महत्या करने वाला है. युवक कदमा का है, लेकिन सुसाइड आदित्यपुर में करने वाला था.
