DHANBAD NEWS : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की 3 दिसंबर को दिन के 3 बजे हत्या करनेवाला सुंदर महतो 25 नवंबर को ही एक बाइक चोरी करने के मामले में जेल गया था. क्या वह अमन की ही हत्या करने के लिए बाइक की चोरी की थी या इसके पीछे की कहानी कुछ और है. पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रही है.
नीरज सिंह की हत्या के मामले में अमन सिंह के साथ जेल जानेवाला छोटू ने अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी ली है. उसने ऑडियो क्लिप वायरल कर इसकी जानकारी दी है. अब इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है इसकी जांच धनबाद की पुलिस टीम कर रही है.
जमानत पर बाहर आते ही हो गया था फरार
छोटू सिंह की बात करें तो कभी अमन सिंह के साथ रहा करता था. नीरज सिंह की हत्या करने में अमन के साथ ही छोटू भी जेल गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद छोटू फरार हो गया था. इसके बाद अचानक से अमन की जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.
छोटू ने इलाहाबाद में रची थी साजिश
छोटू ने अमन को रास्ते से हटाने के लिए इलाहाबाद में साजिश रची थी. इसके बाद उसने जेल में हथियार पहुंचाया और उसी हथियार से अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अमन ने पहले ही बताया था जान का है खतरा
अमन सिंह ने पहले ही पुलिस को बता दिया था कि उसको जान का खतरा है. इसके लिए उसने नीरज सिंह के भाई हर्ष सिंह और एकलव्य सिंह का नाम लिया था. उसके बाद अमन की हत्या जेल में हो गई.
2015 में डॉक्टर की हत्या में गया था जेल
अमन सिंह 2015 में डॉ सरोज की हत्या करने के मामले में जेल गया था. इसके बाद ही अमन का नाम सुर्खियों में आ गया था. डॉक्टर की हत्या उसने यूपी के मुन्ना बजरंगी के कहने पर किया था. तब दोनों की मुलाकात फैजाबाद जेल में 2010 में हुई थी. इसके बाद 2017 में उसने डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की. इस हत्या के बाद उसका नाम गैंगस्टर के रूप में आ गया. इसके बाद उसने रंगदारी और कोयले के कारोबार में करोड़ों की कमाई की.