ASHOK KUMAR
DHANBAD NEWS : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की 3 दिसंबर को दिन के 3 बजे हत्या करनेवाला सुंदर महतो 25 नवंबर को ही एक बाइक चोरी करने के मामले में जेल गया था. क्या वह अमन की ही हत्या करने के लिए बाइक की चोरी की थी या इसके पीछे की कहानी कुछ और है. पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जेल में हो रही हत्या के लिए कौन है जिम्मेवार?
छोटू ने ली है हत्या की जिम्मेवारी
नीरज सिंह की हत्या के मामले में अमन सिंह के साथ जेल जानेवाला छोटू ने अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी ली है. उसने ऑडियो क्लिप वायरल कर इसकी जानकारी दी है. अब इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है इसकी जांच धनबाद की पुलिस टीम कर रही है.

जमानत पर बाहर आते ही हो गया था फरार
छोटू सिंह की बात करें तो कभी अमन सिंह के साथ रहा करता था. नीरज सिंह की हत्या करने में अमन के साथ ही छोटू भी जेल गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद छोटू फरार हो गया था. इसके बाद अचानक से अमन की जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.

छोटू ने इलाहाबाद में रची थी साजिश
छोटू ने अमन को रास्ते से हटाने के लिए इलाहाबाद में साजिश रची थी. इसके बाद उसने जेल में हथियार पहुंचाया और उसी हथियार से अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
