जमशेदपुर : परसुडीह के राहरगोड़ा में 13 नवंबर को ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर हुई फायरिंग के मामले का आरोपी विकास सरदार ने सोमवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मामले में बिट्टू कामत और भरत कामत का भी नाम सामने आया था. सभी आरोपी टेल्को जोजोबेड़ा के रहने वाला हैं.
50 हजार मांगी थी रंगदारी
घटना के दिन भरत ने अजीत से 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद ठीक 13 नवंबर को अजीत को गोली मारी गई थी. आरोपियों ने यह भी कहा था कि अपने आदमी को भेज रहे हैं रुपये देना. बिट्टू कामत और भरत कामत दोनों चचेरा भाई ही है. गोलील अजीत की हथेली पर लगी थी. इस बीच अजीत ईंट-भट्ठा में छिपकर अपनी जान बचाई थी. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर भी ले सकती है.