सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बामनडीह में बुधवार की रात सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त ईचागढ़ के मैंसड़ा निवासी गोन्धु लोहार के रूप में हुई है। गोन्धु लोहार ईचागढ़ से चांडिल के कटिया पुनर्वास स्थल स्थित अपने पिता लखन लोहार के पास मकर पर्व के लिए पैसे लेने आया था। पैसे लेकर वह वापस अपने घर ईचागढ़ जा रहा था की सड़क हादसे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह पुलिस चांडिल अनुमंडल अस्पताल में रखे शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
मौत खिंचकर ले गई गोन्धु लोहार को
बुधवार को गोन्धु लोहार चांडिल के कटिया स्थित अपने पिता से मकर पर्व के लिए पैसा लेने आया था। स्वर्णरेखा परियोजना में पिछले वर्ष सेवानिवृत हुए लखन लोहार ने गोन्धु लोहार को दस हजार रुपया दिया तथा कहा कि रात काफी हो गया है आज मत जाओ कल सुबह चले जाना। पिता के बार- बार मना करने के बावजूद गोन्धु लोहार कुछ काम होने की बात कहकर चला गया महज दो सौ मीटर जाने के बाद ही ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद ईचागढ़ के मैंसड़ा और चांडिल के कटिया पुनर्वास स्थल में मातम पसर गया। लेकिन घटनास्थल से पिता क़े द्वारा दिये गए दस हजार रुपया गायब था।
कांग्रेस नेता स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे शिकायत
घटना की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुकुमार गोराई और जिला सचिव राजू चौधरी चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।सुबह दस बजे तक डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों के अस्पताल में नहीं पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मानते बन्ना गुप्ता से करने की बात कही।