चांडिल : पलामू टाइगर रिजर्व से आया बाघ अब दलमा में ही ठिकाना बना चुका है. करीब एक महीने से वह यहीं घूम रहा है. पिंडराबेड़ा के पास बाघ की नई तस्वीर ट्रैकिंग कैमरे में कैद हुई है. पहली बार बाघ की इतनी नजदीकी तस्वीर सामने आई है. फोटो में वह तंदुरुस्त दिख रहा है.
दो दिन पहले किया था सांड का शिकार
दो दिन पहले ही उसने दलमा में एक सांड का शिकार किया था. इसकी पुष्टि डीएफओ सबा आलम अंसारी ने की है. उन्होंने बताया कि बाघ अब दलमा में ही बस गया है. यहां उसके लिए पर्याप्त भोजन और पानी उपलब्ध है. बाघ पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसके लिए दलमा में 100 से ज्यादा ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं. वह पर्यटकों के घूमने वाले इलाके से काफी दूर है.
मोर का भी किया शिकार
बाघ ने बैल-सांड के अलावा मोर का भी किया शिकार 31 दिसंबर को किया था. बाघ पहली बार चांडिल के तुलग्राम-खूंटी के जंगलों में दिखा था. वहां उसने एक बैल का शिकार किया था. इसके बाद वह दलमा में आ गया. यहां उसने एक मोर का शिकार किया. कुछ दिन रहने के बाद वह पश्चिम बंगाल की सीमा में चला गया था. 23 जनवरी को माकुली जंगल में उसने बैल का शिकार किया था. इसके बाद वह फिर से दलमा में लौट आया है.