Home » जमशेदपुर : गोलमुरी में चोरी की घटना का पुलिस ने किया तीन दिनों में उद्भेदन, दो गिरफ्तार, सभी बागबेड़ा के हैं रहने वाले, चोरी के मामले में आठ बार गया है जेल
जमशेदपुर : गोलमुरी में चोरी की घटना का पुलिस ने किया तीन दिनों में उद्भेदन, दो गिरफ्तार, सभी बागबेड़ा के हैं रहने वाले, चोरी के मामले में आठ बार गया है जेल
जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने 31 मार्च को टिनप्लेट कदानी रोड के रहने वाले अब्दुल साकीर के घर में हुई जेवरातों की चोरी के मामले का खुलासा तीन दिनों में ही कर दिया है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता करके एएसपी कुमार गौरव ने देते हुए कहा कि मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है और सभी चोर बागबेड़ा ईलाके के ही रहने वाले हैं।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पुलिस ने बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 2 के रहने वाले अमन कुमार उर्फ गौरी और बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी बड़ा तालाब के पास रहने वाले नंद बहादुर उर्फ मुकेश उर्फ कतला को गिरफ्तार किया है।
ये हुआ बरामद
पुलिस ने सोने-चांदी का कलर चढ़ा हुआ आठ सामानों के अलावा एक स्कूटी, एक काले रंग का बैग और दो पेचकस आदि बरामद किया है।
दोनों चोरों पर टेल्को और सिदगोड़ा थाने में है 8 मामले दर्ज
बागबेड़ा से गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ टेल्को और सिदगोड़ा थाने में कुल 8 मामले दर्ज हैं। सभी मामले 2016, 2018 और 2019 में दर्ज किया गए। एक ममाले में छेड़खानी के साथ-साथ चोरी का मामला दर्ज है जबकि बाकी के सभी सात मामले चोरी के हैं।