जमशेदपुर : झारनेट की समस्या के कारण बीपीएल परिवार के बच्चों का आय प्रमाण-पत्र सही समय पर नहीं बन पा रहा है। ऐसे में बच्चों का एडमिशन में परेशानी हो रही है। इसको लेकर अभिभावक खासा परेशान हैं। अभिभावकों की समस्याओं को लेकर ही अभिभावक संघ की ओर से सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।
10 जनवरी से है तकनीकी समस्या
झारनेट में पिछले 10 जनवरी से ही तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस तरह की समस्या उत्पन्न होने के कारण आय प्रमाण-पत्र में पेंच लग गया है। बीपीएल बच्चों को 15 से 27 जनवरी तक ही नामांकन लेने का समय दिया गया है। यह आदेश झारखंड सरकार प्राथमिक शित्रा निदेशालय की ओर से दिया गया है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा हम सहमत हैं
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार ने कहा कि वे इस समस्या से अवगत हैं और वे इससे सहमत भी हैं। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या से शिक्षा विभाग को अवगत कराएंगे और नामांकन की तिथि भी बढ़ाने की मांग करेंगे।