पोटका : सरकारी जमीन पर कब्जा का दौर जारी है. यह सिलसिला कुम्हार जाति के लिए तब घातक साबित हुआ, जब सोहदा पंचायत के बांसीला, बड़ा घुट्ट, सिकड़ा आदि जगहों के 60 परिवारों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई. दरअसल, सरकारी प्लॉट से मिट्टी लाकर अपना जीवन यापन कर रहे कुम्हार जाति के परिवारों को मिट्टी लेने से मना कर दिया गया एवं कुछ स्थानीय लोगों द्वारा जमीन को कब्जा किया जा रहा है. दूसरी और कुम्हार जाति के लोगों द्वारा न्याय की मांग को लेकर पुरुष एवं स्त्री सैकड़ों की संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं जोरदार प्रदर्शन किया तथा सरकारी प्लॉट को बंदोबस्ती करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक नंबर डायल करते ही आपके पास पहुंच जाएगा पानी
भीम आर्मी ने कुम्हारों की पकड़ी बांह
कुम्हार जाति के लोगों का कहना है कि हम लोग मिट्टी के बर्तन बनाकर ही अपना जीविका उपार्जन करते हैं. मगर इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिसके कारण हम सबों को मिट्टी नहीं मिल पा रही है. यदि हम सबों को मिट्टी नहीं मिलती है, तो हम सबों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. सरकार को चाहिए कि इस जमीन को हमें बंदोबस्ती कर देना चाहिए या सरकार को दूसरा रोजगार मुहैया कराना चाहिए. दूसरी ओर भीम आर्मी के आकाश मुखी, तारिणी मांझी ने कहा कि कुम्हार जाति के साथ नाइंसाफी होने नहीं देंगे. हम सब इनको न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वर्ल्ड प्रेस फीडम डे पर साकची अग्रसेन भवन में स्वास्थ्य शिविर बुधवार को