जमशेदपुर : शहर के भालुबासा में बनी 53 दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया अब शीघ्र ही शुरू की जाएगी। नागरिक सुविधा मद से 45 लाख की लागत से दुकानों को बनाने का काम किया गया है। आवंटन में पहली प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिनकी पहले से वहां पर दुकानें थी। ऐसे लोगों ने अपना-अपना आवेदन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के कार्यालय में जमा करा दी है। बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भालुबासा चौक के समीप नागरिक सुविधा के मद से 45 लाख की लागत से 53 दुकानें बनायी गई हैं। उन दुकानों के आवंटन के लिए एसडीओ की निगरानी में बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि दुकानों का आवंटन जल्द किया जाएगा। भालुबासा चौक पर चौड़ीकरण की जद में आने पर सड़क किनारे स्थित कई दुकानों को तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया गया था।