जमशेदपुर : मुहर्रम के पहले आजादनगर में जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया है कि इस बार मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा। अखाड़ा कमेटी के साथ हुई बैठक में एडीएम नंदकिशोर लाल, सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट भी मौजूद थे।
लाइसेंसी 20 अखाड़ा कमेटी के साथ हुई बैठक
आजाद नगर के एक होटल में शहर के 20 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक की गई। बैठक में साफ कहा गया है कि सरकारी गाइड-लाइंस का पालन करते हुए ताजिया और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर मौजूद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने अखाड़ा समितियों को सरकारी नियमों का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करने और जुलूस वगैरह निकालने पर प्रतिबंध होने की बात कही। शहर की सभी अखाड़ा समितियों ने जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। वे सरकारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने भी शहर के अखाड़ा समितियों को किसी भी परिस्थिति में मजमा लगाने या जुलूस निकालने से बचने और सादगीपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। कर्बला में भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो इसका विशेष ख्याल अखाड़ा समितियों से रखने की नसीहत दी गई। सिटी एसपी ने कहा किसी तरह का मेला या बॉक्स बजाने पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान बैठक में मौजूद अखाड़ा समिति व अन्य समाज के वरिष्ठ लोगों ने जिला प्रशासन को सहयोग करने पर सहमति दी।