सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में महाशिवरात्रि की धूम रही। विभिन्न शिवालयों में ओम नमः शिवाय के बोल से गूंजता रहा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तगण जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए के पहुंचे हुए थे। शिव भक्ति के संगीत, मंत्रोच्चारण एवं मंदिर के भीतर घंटो के आवाज से पूरा वातावरण
शिवमय हो गया है। दलमा आश्रयणी स्थित शिवमंदिर, जायदा शिवमंदिर, डैम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चांडिल स्टेशन स्थित शिव मंदिर, चांडिल गोलचक्कर स्थित शिव मंदिर, गांगुडीह स्थित शिव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी। कई मंदिरों में भंडारा का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कई मंदिरों में शाम को विशेष पूजा अर्चना एवं महाआरती का आयोजन किया गया। चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी ने भी शिवालयों मे पूजा अर्चना की।