Ashok Kumar
जमशेदपुर : झारखंड अलग राज्य बनने के पहले यहां के राजनेता यह कहा करते थे कि बिहार से अलग होने के बाद ही गांवों तक विकास की किरण पहुंचेगी, लेकिन आज बिहार से अलग होकर झारखंड बने पूरे साढ़े 22 साल बीत गये हैं, लेकिन हालत आज भी वैसी ही है. गांवों की तो बदहाली ऐसी है कि अगर कोई बीमार पड़ा तो उसे खटिया में ढोकर अस्पताल लेकर जाना पड़ता है. ऐसे हालात किसी एक गांव की नहीं है बल्कि झारखंड के कोने-कोने की है.
इसे भी पढ़ें : Inside Jharkhad Breaking : सूडान में जमीन और आसमान से हो रही थी फायरिंग, मौत के मुंह से बाहर निकलकर शहर लौटा विनोद
विकास के नाम पर सड़क भी मयस्सर नहीं
विकास की बात करें तो सभी गांवों तक ठीक से कच्ची सड़क भी नहीं पहुंची है. पक्की की बात करना तो बेमानी है. ऐसी भी नहीं है कि सभी गांवों की ऐसे स्थिति है, बल्कि सुदुरवर्ती गांवों की स्थिति बद-से-बदतक होती जा रही है. अगर कोई बीमार पड़ा तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के पहले ही उसकी सांस टूट जाता है.
चाईबासा के पाताहातु में मिला उदाहरण
चाईबासा के पाताहातु गांव की बात करें तो यहां पर एक घटना में गांव का एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. इसके बाद उसे खटिया पर टांगकर लेकर जाना पड़ा. गांव के लोगों का कहना है कि अगर कोई बीमार भी पड़ता है तो इसी तरह से लोगों को टांगकर इलाज के लिये लेकर जाना पड़ता है. अब तो वे इस तरह की बातें सुनने की आदी हो गये हैं.
सिर्फ शहर तक सिमटी है विकास की किरण
झारखंड सरकार की बात करें तो सिर्फ शहरों तक ही विकास की किरणें सिमटकर रह गयी है. शहर को छोड़ दें तो विकास के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ेगा. पंचायत चुनाव के कारण गांव में सड़कें तो बन रही है, लेकिन गांव से कुछ दूर जाने पर समझ में आ जाता है कि विकास की किरणें कहां तक पहुंची है.
कोल्हान की हालत और है बदतर
कोल्हान की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले की हालत और बदतर है. पोटका, पटमदा, डुमरिया, धालभूमगढ़, जमशेदपुर प्रखंड में विकास की किरणें कहां तक पहुंची है वहां जाने से ही इसका अंदाजा लगा जाता है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गांवों की भी स्थिति ऐसी ही है. पूरा जिला ही नक्सल प्रभावित है और गांवों का विकास में बाधक बने हुये हैं. लेवी लेने के बाद ही वे काम शुरू होने देते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑनलाइन साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल, वापस मिल सकती है राशि