Jamshedpur : नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के परिजनों ने ने गुरुवार को जमशेदपुर डीसी ऑफिस के सामने धरना प्रर्दशन किया। सहायक पुलिस कर्मियों के परिजनों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार से अपने बच्चों के नियोजन को लेकर चिंता जताई। परिजनों ने राज्य सरकार से अपने वायदों के तहत सहायक पुलिस कर्मियों को नियमित करने तथा मानदेय बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच सालों से उनके परिजन 10 हजार प्रतिमाह के वेतन पर काम कर रहे हैं। सभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं। इन्हें राज्य से बाहर भी सेवा देने के लिए भेजा जाता है। लेकिन सरकार ने अबतक इन्हें स्थायी करने पर विचार नहीं किया। बता दें कि पिछले एक महीने से रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में राज्य भर के सहायक पुलिस कर्मी नियोजन की मांग को लेकर घर परिवार से दूर धरने पर बैठे हैं।