रांची : पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का इस्तीफा मांगने वाले बयान पर राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज सफाई दी है. नगर विकास मंत्री ने कल पत्रकारों से बातचीत में आतंकी हमले के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा था. बात बढ़ने पर नगर विकास मंत्री ने आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए थी.
राष्ट्रीय शोक घोषित होना चाहिए
उन्होंने आजादी के बाद से कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कई ऐसे मौके आए हैं जब केंद्रीय मंत्रियों ने नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दिया था. अब जो घटनाएं घट रही हैं उनकी जिम्मेवारी भी तय नहीं की जा रही है. नगर विकास मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के मारे जाने पर राष्ट्रीय शोक घोषित होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
