सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू प्रखंड अन्तर्गत सापारूम से तिरूलडीह रेलवे फाटक तक करीब आधा किलोमीटर सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर बारिश के पानी का का जल जमाव हो गया है। सड़क पूरी तरह से होने से कीचड़ मे तब्दील हो गई है। अब राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। रास्ते से ग्रामीण तिरूलडीह रेलवे स्टेशन, तिरूलडीह अस्पताल ,कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय आना-जाना करते हैं । तिरूलडीह सापारूम सड़क से लोग बंगाल के सुइसा डेली मार्केट सब्जी लेकर जाते हैं । सड़क से सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सापारूम से बंगाल सीमा तक और तिरूलडीह फाटक से कुकड़ू आदि जाने के लिए पक्की सड़क बनी है। करीब आधा किलोमीटर सड़क अभी नहीं बन पाई है। सड़क पर आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल होते हैं । दुर्भाग्य है कि इस दल-दल नुमा सड़क को बनवाने में अबतक किसी का ध्यान नहीं गए हैं। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी अभी तक सुधि नहीं ली है।